ग्वालियर । 27 मई को उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा संचालित 11801/11802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – प्रयागराज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस का मंगलवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सांसद, ग्वालियर भारत सिंह कुशवाहा द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस सेवा के विस्तारित सेवा का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा सहित गणमान्य नागरिक, अन्य अधिकारी, स्टाफ और रेल उपयोगकर्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम गौरवमयी बन गया।
यह विस्तार ग्वालियर क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे झाँसी, प्रयागराज तथा अन्य महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए यात्रा अब और अधिक सुविधाजनक होगी।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री नंदीश शुक्ल द्वारा इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।