नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के विभिन्न विंगों में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए अग्निपथ नामक भर्ती योजना की घोषणा के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा में कांस्टेबल के भर्ती पद में विविध छूट/सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

योजना के तहत सशस्त्र बलों में चार वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अग्निवीरों को विशेष बल (i) आरपीएफ/आरपीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है। (ii) मौजूदा आयु सीमा के अलावा अग्निवीरों के पहले बैच के लिए पांच साल और अग्निवीरों के बाद के बैचों के लिए तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी। (iii) आरपीएफ/आरपीएसएफ में सिपाही के पदों पर भर्ती के दौरान आग्नीवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी। (iv) उपरोक्त आरक्षण क्षैतिज आरक्षण की प्रकृति का होगा।