Oplus_16908288

झांसी। 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नगर के पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के कलम से लेकर कम्प्यूटर / डिजिटल युग के सफ़र पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बदलते परिवेश में हिन्दी पत्रकारिता दिशा व दशा पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में इलाइट चौराहा पर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हिन्दी पत्रकारिता की दिशा व दशा पर पत्रकारों की विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ एके कन्नौजिया ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस तीस मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 30 मई 1826 में कोलकाता से देश का पहला हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था। पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव ने मालार्पण करते हुए सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रिपु सुदन नामदेव, विवेक राजौरिया, नईम खान, राहुल कोस्टा, नवीन यादव, फोटो ग्राफर प्रभात साहनी, विजय कुशवाह, अख्तर खान सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।