झांसी। भले ही फिल्म शोले में वीरू (धर्मेंद्र) पानी की टंकी पर चढ़ कर बसंती (हेमा मालिनी) से शादी की गुहार लगाते हैं, झांसी में जमीन के लिए जब समस्त प्रयास विफल हो गये तो बेचारे ग्रामीण ने अपनी ज़मीन वापस पाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया।
जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सिंगरवारा की यह घटना है, जहां मध्य प्रदेश के पलेरा निवासी देवीदीन नामक युवक ने 12 साल पहले रामप्रताप से साढ़े तीन बीघा ज़मीन खरीदी थी तभी से देवीदीन उस खेत पर खेती करता आ रहा था। लेकिन हाल ही में दो महीने पहले उसकी ज़मीन का दुस्तिकरण (नामांतरण संशोधन) कर उसमें रामप्रताप का नाम फिर से दर्ज कर दिया गया।
इस अन्याय के खिलाफ देवीदीन दो महीनों से तहसील और प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। कहीं से कोई सुनवाई न होने से आहत होकर बुधवार को वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहीं से ज़मीन वापस दिलाने की मांग करने लगा। यह देख कर वहां मजमा लग गया।
सूचना मिलते ही मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और देवीदीन को ज़मीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद देवीदीन को सकुशल नीचे उतारा गया। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।














