साउथ कोरिया में लहराया झांसी का परचम — सांसद ने विजेता शीलू को दी बधाई और। ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि
झांसी। साउथ कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली झांसी की होनहार धाविका शीलू यादव को आज झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा जी ने अपने संसदीय कैंप कार्यालय, झांसी में विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद ने शीलू यादव को बुंदेलखंड की गौरवशाली बेटी बताते हुए उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल शीलू के लिए बल्कि पूरे झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र और बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात है।
शीलू यादव को प्रोत्साहन स्वरूप ₹11,000 की राशि भी सांसद द्वारा भेंट की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां हमारी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती हैं।
सांसद श्री शर्मा ने यह भी कहा कि “शीलू जैसी बेटियाँ हमारे क्षेत्र की असली ‘ब्रांड एम्बेसडर’ हैं। उन्होंने परिश्रम, साहस और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की है। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र की बेटियाँ आज वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं।”
इस सम्मान समारोह के दौरान शीलू यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए और सांसद द्वारा दिए गए स्नेह और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।













