झांसी। श्री दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्र पर्व 26 सितम्बर से प्रारम्भ 5 अक्टूबर को होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन एवं विजया दशमी पर्व

झांसी । ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में महा नगर धर्माचार्य आचार्य पं ० हरिओम पाठक एवं जिला धर्माचार्य महन्त विष्णु दत्त स्वामी एवं युवा ब्राम्हण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि हिन्दु धर्म में शारदीय नवरात्र का विधान शक्ति उपासना द्वारा परिवार में सुख – समृद्धि , आरोग्य एवं सुयोग्य संतान की प्राप्ति के लिए किया गया है । शारदीय नवरात्रों में ही माँ दुर्गा जी ने राक्षसों के वध हेतु 9 दिनों में नौ रूप धारण किए और दैत्यों का संहार किया अश्विनी शुक्ल पक्ष सम्वत 2079 दिनांक 26-9-22 प्रातः सूर्योदय से सूर्यास्त तक शुभ मुहूर्त प्रतिपदा श्री गणेश पूजन , कलश स्थापना , दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना प्रतिपदा को अमृत चौघड़िया में प्रात : 6 बजे से 7.30 बजे तक , 9.00 से 10.30 बजे तक एवं सांय 3 बजे से 6 बजे तक शुभ है । इसमें विशेष तंत्र – मंत्र सिद्धि का अनुष्ठान शुभ मुहूर्त शुभ है । 27 सितंबर को द्वितीय , 28 सितंबर को तृतीय , 29 सितंबर को चतुर्थी तिथि है । 30 सितंबर को पंचमी, 1 अक्टूबर को पष्ठी तिथि , 2 अक्टूबर को सप्तमी एवं महानिशा पूजा , 3 अक्टूबर को महाअष्टमी तिथि है । 4 अक्टूबर को दुर्गा नवमी को जवारों का विसर्जन शुभ है । 5 अक्टूबर को विजयादशमी दशहरा , दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व रावण दहन होगा ।

युवा ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने बताया कि 5 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व एवं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन दोपहर से लेकर देर रात्रि तक चलेगा इसी दिन शस्त्र पूजन होगा । भारत में भाईचारा , प्रेम व्यवहार वाला विजय पर्व भारतवासी सभी को पान खिलाकर व नीलकण्ठ के दर्शन करके मनायें । उन्होंने सभी दुर्गा उत्स समितियों से अपील की कि दुर्गा मंचों पर अश्लील नृत्य एवं फूहड़ गीतों का प्रदर्शन बिल्कुल न करें एवं विद्युत समस्या ध्यान में रखते हुए दुर्गा पण्डालों में विद्युत का प्रयोग कम से कम करें ।

जिला धर्माचार्य महन्त विष्णु दत्त स्वामी ने कहा दुर्गा उत्सव के दौरान प्रातः एवं रात्रि कालीन विद्युत कटौती नहीं की जाये एवं आरती के समय दुर्गा मंचों के आसपास की विशेष व्यवस्था की जाये । इस अवसर पर पं ० मनोज पाठक , पं ० मनोज चतुर्वेदी , पं ० राजीव शास्त्री , पं ० अखिलेश पाण्डेय , पं ० रा बृजेश तिवारी , अनूप मिश्रा , प्रकाश बिदुआ , हरीशंकर चतुर्वेदी , अमित रावत आदि उपस्थित रहे ।