झांसी।बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के सम्बन्ध में अधिवक्ता यूसुफ खान द्वारा की गई शिकायत पर प्रदेश के राज्यपाल / कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति से सुस्पष्ट आख्या सुसंगत साक्ष्यों/अभिलेखों सहित एक सप्ताह की अवधि में मांगी गई है।

ज्ञात हो कि विगत 03 सितंबर 2022 को अधिवक्ता युसुफ खान ने विश्वविद्यालय में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं , छात्रों के शोषण ,लचर पठन-पाठन , पिछले कई वर्षों से 4-5 प्रोफेसरों की टीम के विभिन्न कमेटियों में बने होने एवं विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर शिक्षकों में कनिष्ठ होने के संबंध में शिकायत की थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के राज्यपाल / कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डा० पंकज एल० जानी द्वारा जारी पत्र में उक्त शिकायत के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति को सुस्पष्ट आख्या सुसंगत
साक्ष्यों / अभिलेखों सहित एक सप्ताह की अवधि में सचिवालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।