झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना के 127 वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन (शुक्रवार) झांसी कारखाना जो की वैगन मरम्मत के लिए भारत का सबसे बड़ा कारखाना है में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय प्रयागराज से आरके जाटव मुख्य कारखाना इंजीनियर उपस्थित रहे।

सुबह कारखाने में विभिन्न शापों के बीच साफ सफाई की प्रतियोगिता व दोपहर को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम रखा गया। संध्या 6 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य कारखाना इंजीनियर मुख्यालय प्रयागराज आरके जाटव ने दीप प्रज्वलन के साथ की इन कार्यक्रमों में इनके अलावा मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या, मुख्य कारखाना प्रबंधक एमएलआर दीपक निगम इनके अलावा कारखाने के सभी अधिकारी कार्यक्रमों में मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति कारखाना झांसी के अतुल अग्रवाल, संजय वाधवा और पूरी टीम का बहुत योगदान रहा।

टेक्निकल पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं साफ-सफाई प्रतियोगिता में रवि गुप्ता, विनोद सरावगी, श्री गोपाल आदि का सहयोग रहा। 4 दिन के कार्यक्रमों में से आज दूसरा दिन था सभी कारखाना कर्मचारियों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक सचिव एनके जैन में मंच संचालन किया। अंत में एस के मीणा उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना झांसी ने आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार उप.विसमुलेधि/एम.एल.आर./झाँसी कार्यालय में संतोष कुमार उप वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी/एम.एल.आर./झाँसी के निर्देशन में सहायक कारखाना लेखा अधिकारी सुबोध जैन द्वारा लेखा कार्य से सम्बंधित क्विज का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा, कुमार गुप्ता, विनय चौधरी एवं लेखा सहायक देवी सिंह एवं शाहनवाज खान ने प्रश्नों का सही जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किये। सभी प्रतिभागी कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरुप उत्साहवर्धन हेतु चाकलेट वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनभाग अधिकारी प्रदीप भटनागर द्वारा किया गया ।