Oplus_16908288

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में रिक्त पद व आवश्यक उपकरण यथा शीघ्र उपलब्ध करवाए जाएं- भानु सहाय 

झांसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि अति पिछड़ा व बदहाल बुंदेलखंड के लोगों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता हैं इसलिए बुंदेली लोग सरकारी चिकित्सालयों पर निर्भर होकर अपनी बीमारी का इलाज करवाने को बाध्य रहते हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बुंदेलखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालो, सी.एच.सीयों व पी.एच.सीयों में न तो पर्याप्त चिकित्सक, मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ हैं और न चिकित्सीय उपकरण। इस कारण जो थोड़े सामर्थ्यवान लोग हैं वो लखनऊ या दिल्ली जाकर अपना इलाज करवा लेते हैं और जो समर्थ्यवान नहीं होते हैं उनकी जीवन लीला इलाज के अभाव में समाप्त हो जाते हैं।

उदाहरण के तौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे पुराने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की बदहालता की ओर आकर्षित कराते हुए बताना चाहते हैं।

श्रेणी सृजित भरे रिक्त
क. 175 124 51
ख. 744 140 602
ग. 297 77 220
घ. 823 325 498
कुल 2039 1007 1371
मात्र एक तिहाई पद नियमित, संविदा एवं आउट सोर्स के माध्यम से भरे हैं व दो तिहाई पद रिक्त हैं।

एक तरफ सरकार कहती हैं कि उत्तर प्रदेश में सब चंगा हैं और बुंदेलखंड में विकास की गंगा हैं। बुंदेलखंड का असली चेहरा सामने हैं, यहां चिकित्सा के लाले पड़ रहे हैं फिर भी सरकार हास्यास्पद बातें बोल रही है। चुकीं प्रदेश सरकार सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस को रोक पाने में असक्षम है इसलिए सरकारी चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस से रोक हटा कर जो प्राइवेट प्रैक्टिस अलाउंस बचेगा उससे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए नए चिकित्सकों की भर्ती हो सकेगी।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मात्र एक एम.आर.आई , एक सी. टी, दो अल्ट्रासाउंड मशीन हैं। मेडिकल कॉलेज में 20 करोड़ से ज्यादा के चिकित्सीय उपकरणो की आवश्यकता हैं परन्तु सरकार 3-4 करोड़ ही दे रही हैं। क्या इससे यहां अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं। जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज की इतनी दयनीय स्थिति हैं तो सोचिए बांदा और उरई के मेडिकल कॉलेजों की स्तिथि क्या होगी।

झांसी, बांदा और उरई के मेडिकल कालेजों में समूह क, ख, ग और घ के खाली पदों की भर्ती एवं वांछित चिकित्सीय उपकरण शीघ्र उपलब्ध नहीं करवाएं गए तो बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा आन्दोलन करने को वाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा, गिरजाशंकर राय, अनिल कश्यप, प्रदीप नाथ झा, हनीफ खान, नरेश वर्मा, ब्रजेश राय अरुण रायकवार, सचिन साहू, राजेंद्र कुमार पूर्व पार्षद, कुंती राय, राधादेवी, शाहजहां बेग़म, कुलवंत सिंह खालसा, प्रभुदयाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे |