मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, अखिलेश कुमार की शिकायत पर हुई कार्रवाई
झांसी। एंटी करप्शन टीम को झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर की गई, जहां दरोगा विनीत कुमार को एक मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
दरअसल, मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा विनीत कुमार ने ग्राम मेलोनी निवासी अखिलेश कुमार से एक दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहे थे। पीड़ित अखिलेश कुमार ने दरोगा की रुपए की मांग से परेशान होकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता अभिषेक यादव ने बताया कि कुछ समय पहले उसके परिवार का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उसके पिता और चाची को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले में पिता का पैर टूट गया और कंधे में भी चोट आई थी, चाची के हाथ में चोट लगी थी.
धारा बढ़ाने के लिए 40000 रुपये मांगे थे : अभिषेक ने बताया, पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, लेकिन मामले में मारपीट की धारा लगाई गई थी। हम लोग धारा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर दरोगा विनीत कुमार ने 40000 रुपये की डिमांड की। हम लोगों ने दरोगा से कहा कि हम गरीब हैं, इतना पैसा नहीं दे पाएंगे। इस पर तय हुआ कि पहले 15000 दे दो, धारा बढ़ने के बाद 25000 देना होगा। इसके बाद मैंने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क कर शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लीक प्रूफ कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर जाल बिछाया। जैसे ही दरोगा विनीत कुमार ने अखिलेश कुमार से 15 हजार रुपये की रिश्वत ली, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े जाने पर दरोगा ने भागने की कोशिश भी की, किंतु असफल रहा।
रिश्वत लेते हुए पकड़े गए दरोगा विनीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने तत्काल हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद, टीम दरोगा को लेकर झाँसी स्थित अपने कार्यालय ले गई, जहां उनसे गहन पूछताछ व विधिक कार्यवाही की गई। भ्रष्टाचार के इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
बताया गया है कि दरोगा विनीत कुमार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।