Oplus_16777216

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कौनकोर्स फाउंडेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है I उक्त कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस  31.07.2025 से 24.09.2025 तक यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार कुल 56 फेरे हेतु, परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाघ-मल्हार होते हुए जाएगी I इस दौरान यह गाड़ी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी तथा ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेगी I