झांसी। उमरे के डबरा सेक्शन में गत दिवस 12724 नई दिल्ली हैदराबाद तैलंगाना दक्षिण एक्सप्रेस के एक कोच के निचले हिस्से से चिंगारी निकलने पर अफ रा-तफरी मच गयी। स्टेशन मास्टर की सतर्कता गाड़ी को रोक कर कोच के ब्रेक ब्लाक को दुरुस्त किया तब ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।
बताया गया है कि गत दिवस नई दिल्ली से चल कर हैदराबाद जा रही 12724 नई दिल्ली हैदराबाद तैलंगाना दक्षिण एक्सप्रेस के कोच नम्बर 17 के निचले हिस्से से चिंगारी निकल रही थी। यह स्थिति ट्रेन के डबरा से झांसी की तरफ जाते समय दिखाई दी। खतरा भांप कर किलोमीटर क्रमांक 1172/34 पर कोटरा स्टेशन मास्टर ने लाल बत्ती दिखाकर गाड़ी को रोका। यह गाड़ी 389 इंजीनियरिंग गेट पर रुक गयी। जांच में पता चला कि कोच का ब्रेकब्लॉक जाम होने से चिंगारी के साथ धुआं निकल रहा था। धुआं के कोच के अन्दर प्रवेश कर जाने से यात्रियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। गेटमैन द्वारा ब्रेक को दुरुस्त किया गया तब गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। सूत्रों का कहना था कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो कोच में आग लग सकती थी।