झांसी। चलती ट्रेन में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले एक बदमाश को जीआरपी ने पकड़ कर उसके कब्जे से विविध ट्रेनों से उड़ाए तीन मोबाइल फोन, चांदी की पायल और कास्मेटिक का सामान बरामद कर लिया।
दरअसल, आज सुबह होशंगाबाद निवासी यात्री ललिता ने जीआरपी झांसी थाने में अपना बैग चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह जब होशंगाबाद से झांसी के लिए पंजाब मेल से यात्रा कर रही थीं, उस दौरान किसी चोर ने उसका बेग चोरी कर लिया। बैग में दो मोबाइल फोन, चांदी की पायल व कास्मेटिक का सामान रखा था। इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह अपने हमराह अशोक कुमार, उपेन्द्र, नागेन्द्र, विकास सेंगर के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की तलाश कर रहे थे तभी प्लेटफ ार्म नंबर 6/8 पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखायी दिया। युवक को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से श्सर ललिता का चोरी गया सामान व दो मोबाइल फोन के अलावा एक अतिरिक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उसने बताय कि तीसरा मोबाइल फोन उसने एक ट्रेन से चुराया है। पकड़े गए युवक का नाम राहुल बघैल निवासी खण्डवा मप्र बताया गया है।