कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन, कांवड़ यात्रा निकाली
झांसी । राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच के केंद्रीय अध्यक्ष व सहकार भारती के विभाग संयोजक अंचल अरजरिया का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने जोश व धूमधाम के साथ मनाया और शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक सनातन और हिंदुत्व के लिए कार्य करते रहेंगे और नए नए लोगों को विकसित कर इस कार्य में लगाकर आगे बढ़ाएंगे।
बुंदेलखंड में प्रथम बार आज दक्कन वाले यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें ओरछा से कावड़ लेकर कांवरिया चिरगांव शिवालय तक 3 घंटे के समय की जगह 2 घंटे 15 मिनट में ही पहुंच गए सुबह 5:00 बजे से चलकर दौड़ते हुए 7:15 पर चिरगांव पहुंच गए उसके बाद चिरगांव नगर भ्रमण कर 7:30 पर शिवालय में कावड़ चढ़ाई, आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया फिर गौशाला में गौ भंडारा और संत भंडारा भी हुआ। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि देश क्षेत्र में समाज हित में सनातन संस्कृति के हितार्थ लगातार काम करते रहेंगे और कार्य की गति को बढ़ाएंगे साथ ही साथ स्थापना दिवस का कार्यक्रम अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा।