झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा डीजल लोको दोष निवारण पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
झांसी मंडल में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को विद्युत लोकोमोटिव के साथ-साथ डीजल लोकोमोटिव संचालन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मंडल में डीजल लोको मुख्यतः यार्डों में शंटिंग कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं, साथ ही अन्य मंडलों के लिए डीजल लोकोमोटिव का अनुरक्षण कार्य भी किया जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में, डीजल लोकोमोटिव के सुचारू संचालन तथा लाइन फेल्योर से बचाव हेतु इस पुस्तिका का संकलन एवं मुद्रण विद्युत परिचालन विभाग, झाँसी द्वारा कराया गया है। यह पुस्तिका लोको पायलटों के लिए डीजल लोकोमोटिव संचालन में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।