फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने कॉर्डिनेट की झांसी साइकिल यात्रा
झांसी। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित साइकिलिंग अभियान पैडल फॉर प्राइड रविवार को झाँसी शहर पहुँचा जहां फिजिकल एजुकेशन सोशल बेलफेयर फाउंडेशन झाँसी ने स्वागत किया, प्रयागराज से प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को दिल्ली के लिए रवाना किया था। झाँसी आगमन पर मेजर ध्यानचंद जी के हीरोज ग्राउंड में दल का जोरदार स्वागत हुआ।
दल में शामिल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विक्रम सिंह, योगेंद्र सिंह, मदन लाल समेत अन्य का स्वागत फिजिकल एजुकेशन सोशल बेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष रिंकू शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी एम एल सी रामतीरथ सिंघल रोहित पांडे रवि परिहार बृजेंद्र यादव रोहित पांडे ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों व भाइयों ने भी दल का अभिनंदन किया।
स्वागत के बाद साइकिलिंग टीम पुलिस सुरक्षा में स्थानीय खिलाड़ियों संग झाँसी बायपास पर से होते हुए कानपुर चुंगी पर एकलव्य खेल अकादमी ने दल का स्वागत किया एवं अग्रसेन महाराज प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बस स्टैंड झाँसी कुंज वाटिका में सामाजिक संस्था वसुंधरा सृजन ने दल का सम्मान किया एवं सभी खिलाड़ियों को नास्ता कराया, वही जैल चौराहे पर महाराजा खेतसिंह खंगार प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार के साथ दल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया द्वारा,इलाईट चौराहा पहुँची। यहाँ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। चित्रा चौराहा से होते हुए यात्रा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं हीरोज ग्राउंड के लिए शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी एवं एम.एल.सी रामतीरथ सिंघल सेंकड़ों खिलाड़ी प्रस्थान किए वहां पहुचते ही मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए एवं माल्यार्पण किया,समापन के द्वारा फिजिकल एजुकेशन सोशल बेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सभी का झाँसी की रानी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया .
इस दौरान दल के जगबीर, जयप्रकाश और भगीरथ का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन उपाध्याय बृजेंद्र यादव राम एकेडमी के संस्थापक रवि परिहार मंडली ऑलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव saravgi वसुंधरा सृजन ऋषभ,संगीता अग्रवाल, श्वेता राय, शिवानी राय, देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र राजपूत आदि लोग रहे.गुरुवार सुबह प्रातः 6:45 बजे दल को आगे ग्वालियर के लिए रवाना किया जाएगा।
यह यात्रा मेजर ध्यानचंद की प्रेरणा से राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की जा रही है। लगभग 800 किमी की दूरी तय करने वाली यह साइकिल रैली भारत सरकार के मिशन खेलेगा भारत – जीतेगा भारत को प्रोत्साहित करते हुए युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रही है।