झांसी। मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे के पूर्व जनपद पुलिस की व्यवस्था चाकचौबन्द करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत जनपद के पुलिस महकमे में किए गए बदलाव के दायरे में एक निरीक्षक और लगभग तीन दर्जन दरोगा आ गए हैं। इनमें कई दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती मिली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देश पर जारी स्थानांतरण सूची मेें निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा को प्रभारी चुनाव कार्यालय से डीसीआरबी व साईवर सेल प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक जितेन्द्र बाबू को थाना मऊरानीपुर से शिकायत प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक रामकिशन को मऊरानीपुर से चिरगांव, उपनिरीक्षक दिनेश पांड को एसएसआई कोतवाली से चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय के पद पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड से चौकी प्रभारी नई बस्ती, उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा को चौकी प्रभारी नई बस्ती से चौकी प्रभारी चमनगंज, उपनिरीक्षक महेश चन्द्र यादव को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी खांडेराव गेट, उपनिरीक्षक शंशाक मिश्रा को चौकी प्रभारी खांडेराव गेट से चौकी प्रभारी जेल, उपनिरीक्षक देवेश सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी मसीहागंज, उपनिरीक्षक अजीत कुमार को चिरगांव से मऊरानी थाना, उपनिरीक्षक संतोष कुमार को चिरगांव से गुरसरांय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे को चौकी प्रभारी किला गेट से थाना चिरगांव, उपनिरीक्षक मोहन लाल दीक्षित को चौकी प्रभारी जेल से चौकी प्रभारी बजरंग कालौनी, उपनिरीक्षक राजपाल सिंह को बजरंग कालौनी से चौकी प्रभारी किला गेट, उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को थाना पूंछ से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र यादव को पीआरओ एसएसपी से चौकी प्रभारी भोजला, उपनिरीक्षक मोहित यादव को चौकी प्रभारी भोजला से चिरगांव, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह यादव को शाहजहांपुर से थाना नवाबाद, उपनिरीक्षक शिव प्रताप तिवारी को चौकी प्रभारी रानीपुर से चौकी प्रभारी मेडिकल कालेज, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार को चौकी प्रभारी मेडिकल कालेज से थाना टोड़ीफ तेहपुर, उपनिरीक्षक बालासिंह को चौकी प्रभारी देवरी से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक मुलायम सिंह को मऊरानीपुर से बच्चा सेल, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह यादव को बबीना से गरौठा, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह को पूंछ से गुरसरांय, उपनिरीक्षक महाराज सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी इलाईट, उपनिरीक्षक मनीष सिंह को चौकी प्रभारी इलाईट से थाना चिरगांव, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार को चौकी प्रभारी चमनगंज से मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह को पीआरओ एसएसपी से चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी धमना से चौकी प्रभारी देवरी, उपनिरीक्षक मोहम्मद आसिफ को कोतवाली से रिट सेल, उपनिरीक्षक अभिनेन्द्र सिंह को सीपरी बाजार से चौकी प्रभारी रानीपुर, उपनिरीक्षक अनुज कुमार को सीपरी बाजार थाने से पीआरओ एसएसपी, उपनिरीक्षक संदीप कुमार को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, उपनिरीक्षक बृजभान सिंह को पुलिस लाइन से टहरौली, उपनिरीक्षक तौफीक अहमद को चुनाव सेल से सदर बाजार थाना, उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह को टोड़ीफ तेहपुर से चौकी प्रभारी धमना के पद पर भेजा गया है।