झांसी। प्रमुख सचिव नगर विकास उप्र शासन/प्रभारी अधिकारी जनपद झांसी मनोज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरी रफ्तार और निष्पक्षता से लागू करें, विभाग अपने कार्यक्रमों पर अधिक फोकस करें और कार्य को गति के साथ पूर्ण करें। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर फोकस रखें इसे संदेनशीलता से लें। बालिकाओं के स्कूल व कालेजों के आसपास एण्टी रोमियों स्क्वायड की तैनाती अवश्य कर लें। नगर निगम व नगर निकाय यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि सड़क के किनारे कचरा नहीं डाला जाये साथ प्लास्टिक थैली पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जायें। क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिये पैसा प्राप्त है तो उन्हें जल्द पूर्ण किया जाये तकि पेयजल समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
यह निर्देश मनोज कुमार सिंह ने विकास भवन सभागार में शासन द्वारा निर्धारित १८ एजेण्डों बिन्दुओं की समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशील होकर कार्य करें और कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने १८ बिन्दुओं की समीक्षा करते हुये पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जल निगम को निर्देश दिये कि पाइप पेयजल योजना चिरगांव रनगुवां में पूरा पैसा प्राप्त हो गया है उसे जल्द पूर्ण करायें। आवास निर्माण की समीक्षा करते हुये उन्होंने सीएण्डडीएस संस्था को निर्देश दिये कि उपलबध धनराशि के सापेक्ष ही आवास पूर्ण करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री २० जून के बाद समीक्षा हेतु मण्डल में आ सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना में जनपद झांसी के १,१३,०८६ परिवारों को लाभान्व्ति किया जाना है। अब तक ७० हजार कार्ड बांटे जा चुके है शेष को भी कार्ड उपलब्ध करायें। बैठक में पोष अभियान, राजस्व वाद, ओडीओपी, किसान सम्मान निधि, विद्युत विभाग, सामूहिक योजना, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय/ग्रामीण सहित जनपद की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ निखिल टीकाराम फुण्डे, एसएसपी डा. ओपी सिंह, एडीएम नगेन्द्र शर्मा, उपाध्याय जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।