झांसी: शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्वर्गीय अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश व्यापी महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई।

सभा की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कवि, लेखक, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे पहले शिक्षा मंत्री के रूप में राजनीतिक पद पर रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे। उन्होंने शिक्षा जगत में अनेकों अमूल्य परिवर्तन किए। हम उन्हें शत शत नमन करते हैं!
उन्होंने बताया कि 14 से 24 नवंबर तक महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा महानगर में भ्रमण करेगी और जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रभारी के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शंभू सेन यात्रा को संयोजित करेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन व पूर्व मंडल प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा भारत के पहले शिक्षा मंत्री बनने पर अबुल कलाम आजाद ने नि:शुल्क शिक्षा, भारतीय शिक्षा पद्धति, उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभा का संचालन अनवर अली ने एवं आभार जितेंद्र भदोरिया ने व्यक्त किया!
उक्त अवसर पर शंभू सेन, प्रभा पाल, सरला भदौरिया, शमशाद बेगम, आयिशा सिद्धकी, विनोद विलियम, शहनाज बेगम, मुन्नी देवी अहिरवार, इंदिरा रैकवार, अंजू सिंह, राजेश रानी, शीला अहिरवार, मिथिलेश बंसल, अभिषेक दिक्षित, सूरज वर्मा, मनोज तिवारी, वीरेंद्र झा बंटी, हैदर अली, आरिफ ,रंजीत रायकवार, अमित चक्रवर्ती, रशीद मंसूरी आदि उपस्थित रहे।