झांसी। ललितपुर में स्थित पॉवर जनरेशन प्लाण्ट (एलपीजीसीएल) में आज अचानक मालगाड़ी की कोयले से भरी एक वैगन पटरी से उतर गयी। प्लाण्ट के अंदर दुर्घटना होने से आवागमन बाधित नहीं हुआ। पटरी से उतरे वैगन को एक घण्टे में उठा लिया गया, किन्तु इसकी जानकारी रेल प्रशासन को नहीं दी गयी।
बताया गया है ललितपुर में स्थित पॉवर जनरेशन प्लाण्ट में आज कोयले से भरी वैगनों का प्लेसमेण्ट किया जा रहा था। इस दौरान प्लाण्ट के अंदर स्थित ट्रिपलर नम्बर तीन पर अचानक कोयले से भरी एक वैगन पटरी से उतर गयी। सूचना मिलने पर प्लाण्ट के स्टाफ द्वारा अपने साधनों से पटरी से उतरी वैगन को उठा लिया गया। हालांकि इसकी जानकारी रेल प्रशासन को नहीं दी गयी। दुर्घटनाग्रस्त वैगन को बिना परीक्षण किए फिर से मालगाड़ी में लगा दिया गया। इसे संरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है।