– बबीना से भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने दी भाजपा की जनहितकारी नीतियों की जानकारी 

झांसी। बबीना विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था, तभी यहां से पलायन होता था। सूबे में दंगे होते थे। भाजपा सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है। पिछली सरकार में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ। भाजपा उम्मीदवार राजीव पारीछा ने कहा कि भाजपा ने बहन-बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का एहसास कराया है। किसानों को सम्मान दिया गया। युवाओं को रोजगार दिया। कोरोना महामारी में मुफ्त जांच और इलाज कराया। उन्होने कहा कि दंगाइयों के साथ हमने कोरोना को भी बंद कर दिया। ये लोग वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे यूपी में 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी ने दूसरी डोज लगवाई ली है। जो कुल 80 फीसदी है। अब ये चुनाव 80 और 20 के बीच होगा।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने बबीना ग्रामीण मण्डल के खजराहा, सरवां, खजराहा खुर्द, किल्चुवारा खुर्द, मुथुरापुरा, भड़रा, डगारिया काषीनगर आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। डोर टू डोर प्रचार करते वक्त उन्होने लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी अलग-अलग बातचीत की। लाभार्थियों ने भाजपा के प्रति अपनापन जाहिर किया। इस दौरान इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, राजकुमार राजपूत जौहरी, आशीष उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ागांव दयाराम कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष महीपत यादव, वीरेन्द्र राजपूत, प्रधान बेहटा, दिगंत चतुर्वेदी, अमर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष, अवतार सिंह, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,राजकुमार राजपूत, जौरी हरिओम सिंह, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा, जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा, दुष्यंत राजपूत, मनोहर राजपूत प्रधान रोरा,  प्रधान भागचन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान किसनलाल कुशवाहा, ओमप्रकाष कुशवाहा, महेश कुशवाहा, राजेन्द्र, राकेश, रमाशकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार बहुत है जरूरी – राकेश पाल
पाल समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में जनसंपर्क किया। बबीना विस के ग्राम ओपारा,घुसगुआ,  सीकरी, धमना,  भरतपुरा, देवल, रामनगर में जनसंपर्क के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि मैं यह बात गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी को माफिया से मुक्त किया है। 25 साल के बाद यूपी में सीएम योगी ने कानून का राज स्थापित किया है। इसलिये भाजपा की सरकार दुबारा बनाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होने कहा कि इस बार वे और अधिक गति से क्षेत्र के विकास में  अपना योगदान देंगे। बबीना विधानसभा क्षेत्र ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल दिखाई दिया। इस दौरान बलवीर पाल, भानू पाल, पर्वत पाल, किशोरी प्रसाद, मुकुन्दी पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनमोहन सिंह, सीताराम पाल, रमेश पाल, राजकुमार, अमर सिंह, राघवेन्द्र पाल, मूलचन्द्र, सुन्दर, कालीचरण,राजपाल सिंह, हाकिम पाल, बहादुर पाल, रोशन पाल, विनोद, सुखवीर पाल आदि उपस्थित रहे।