• पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़ा, पकड़ा गया
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर को गश्त के दौरान प्लेटफ ॉर्म नंबर 1 के पुराने पुल के पास लगभग 16 वर्षीय किशोरी संदिग्धावस्था में बैठी मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम पता कीरती (काल्पनिक नाम) निवासी मानगो थाना सहजनवा जिला गोरखपुर बताया। उसका कहना था कि उसके पापा-मम्मी जिस युवक से उसकी शादी करना चाहते हैं, वह उसे पसंद नहीं है। इसके कारण वह घर छोड़ कर भाग आई है, अब उसकी समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाए। इस पर किशोरी को समझा कर पोस्ट पर लाया गया और उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर उसकी मां से सम्पर्क कर लड़की के बारे में जानकारी दे दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर किशोरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य श्वेता वर्मा व ललित कुमार की सुपुर्दगी में उपनिरीक्षक अमित यादव द्वारा दे दिया गया।
    इसी प्रकार उपनिरीक्षक अमित यादव हमराह उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफ ार्म नंबर 2/3 भोपाल एंड पर लगभग 16 वर्षीय किशोर बैठा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता रिंकू जाटव निवासी ग्यासी मोहल्ला आगरा केंट बताया। उसका कहना था कि पापा की डांट से क्षुब्ध होकर उसने घर छोड़ दिया और झांसी आ गया। इसके बाद किशोर को पोस्ट पर लाकर उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर उसके भाई से सम्पर्क कर उसके बारे मेें जानकारी दे दी गयी। किशोर को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य श्वेता वर्मा व ललित कुमार को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया।