झांसी। रेलवे वर्कशॉप गेट पर द्वार सभा का आयोजन अम्बिका एवं भारतीय मजदूर संघ के अमर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बताया गया किईसीसी सोसाइटी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सोसायटी की वेलेंश सीट से स्पष्ट है कि श्रमिकों की मेहनत के रुपए का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हालत यह है कि दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों को समर्थन जुटाने के लिए मेहनत करना पड़ रही है। उन्होंने जागरुक करते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों से सौदा किया जा रहा है, जमा पूंजी को कमीशन लेकर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी व एनपीएस में सहयोग करने वाली दोनों यूनियनों को सबक सिखाने का समय आ गया है। कर्मचारी एकजुट होकर उनके हितों के लिए संघर्ष कर रहे संगठन यूएमआरकेएस को समर्थन देकर भ्रष्टाचार रोकने में सहयोग करें। सभा में आरके शर्मा अध्यक्ष परिचालन शाखा, सीके चतुर्वेदी, हेमन्त प्रजापति, अंकित श्रीवास्तव, एके श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, राजेश जयसवाल, रंजना सोर आदि उपस्थित रहे।