झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी की बेटी उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से नई पहचान बनाई है। बड़े पर्दे पर आई फिल्म ‘अजमेर 92’ में उनके लीड रोल ने दर्शकों का दिल जीता था। अब वह कलर्स टीवी के नए सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ में भी लक्ष्मी के साथ लीड रोल में अभिनय के जोहर दिखा रही हैं।
यह सीरियल सोमवार से प्रसारित होना शुरू हुआ है, जिसका विषय है — “पुराने रिश्तों पर भारी पड़े नए रिश्ते”। उन्नति का अभिनय और अभिव्यक्ति दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। उन्नति पांडे झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी समाजसेवी दिलीप पांडे की बेटी हैं। करीब आठ वर्ष पूर्व उन्होंने मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। मेहनत, लगन और दृढ़ विश्वास के बल पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।
‘अजमेर 92’ के बाद उन्हें कई म्यूजिक एल्बम, शॉर्ट फिल्म्स और टीवी शो में काम करने के प्रस्ताव मिले, और अब वे छोटे परदे पर भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रही हैं। झांसी के वाशिंदे अपनी बेटी उन्नति की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।