स्वास्थ्य विभाग में प्रथम पंक्ति की महत्वपूर्ण कार्यकर्ता हैं आशाएं–सीएमओ

आशाओं के माध्यम से समाज में आ रही है जागरूकता–जिला पंचायत अध्यक्ष

आशाओं द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर किया जा रहा योगदान–डॉ एन के जैन

झांसी। महिला सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु शासन स्तर से चलाए जा रहे *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग झांसी में प्रथम पंक्ति की कार्यकर्ता आशाओं को सम्मानित किया गया। सीएमओ कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की आशाओं को प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जनपद में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 1293 एवं नगरीय क्षेत्र में 140 आशा बहू कार्यरत हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 1000 से 1499 की आबादी पर एवं नगरीय क्षेत्र में लगभग 2500 की आबादी पर एक आशा कार्यरत है। स्वास्थ्य विभाग की प्रथम पंक्ति की कार्यकर्ता के रूप में आशाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसलिए मिशन शक्ति 5.0 अभियान में विभाग की प्रथम पंक्ति की कार्यकर्ता आशा बहुओं को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में सब सेंटर सिमराहा की आशा मोनिका, सब सेंटर कोछाभांवर की आशा दुर्गा देवी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपरी बाजार से सुनीता राजपूत एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील से राजकुमारी आशा को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित आशाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आशाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता आ रही है। पहले स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पाती थी, परंतु आशाओं के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुंच रही है एवं आम जनमानस इन योजनाओं का लाभ उठा रहा है। इस हेतु आशाओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन ने बताया कि आशाओं द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है एवं उनका योगदान प्रशंसनीय है। आशाएं गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं प्रसव के समय चिकित्सालय ले जाना, बच्चों की देखभाल तथा बच्चों का टीकाकरण कराना, लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दिलवाना, गैर संचारी रोगों जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करवाना, डेंगू मलेरिया, टीबी, कुष्ठ आदि रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच करवाना व धनात्मक पाए जाने पर उपचार कराना, विभिन्न स्वास्थ्य दिवसों का आयोजन, मातृ समूह की बैठक, धात्री समूह की बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक आदि कार्य करती हैं। आशाओं द्वारा किए गए कार्यों से सामुदायिक सहभागिता बढ़ती है तथा लोगों तक विभागीय जानकारी पहुंचती है।

कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा किया गया। इस दौरान एसीएमओ डॉ एन के जैन, डीएसओ डॉ रमाकान्त स्वर्णकार, डिप्टी डीआईओ डॉ अंशुमान तिवारी, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ उत्सव राज, कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ सतीश चंद्र, श्री रीतेश सिंह जिला प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, एआरओ लाखन सिंह एवं राजबृजेन्द्र सिंह, पूर्व जिला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता, बीसीपीएम सुनील कुमार, रविन्द्र सहित नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की आशाएं उपस्थित रहीं।