• महिला की एक कॉल पर पहुंची मोबाइल, मिलेगी मदद
    झांसी। महिलाएं कहीं भी, कभी भी मुसीबत हों और मदद की जरूरत हो तो घबराएं नहीं महिला शक्ति मोबाइल वाहन है न। बस पीडि़ता को अपने मोबाइल फोन से 07839855092 पर सम्पर्क करने की जरूरत है। महिला शक्ति मोबाइल तुरन्त पीडि़ता से सम्पर्क कर उसकी समस्या को सुन कर निराकरण करेगी।
    यहां पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल व एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर महिला शक्ति मोबाइल वाहन को रवाना किया। समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बालिकाओं के प्रति घटित अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्री ओ0पी0 सिंह के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में महिला शक्ति मोबाइल टीम का गठन कर जनपद के शहरी क्षेत्र में रवाना किया गया तथा महिला शक्ति हेल्पलाइन नम्बर 7839855092 को जारी किया गया। महिला शक्ति मोबाइल पर सभी हेल्पलाइन नम्बर 1090, डायल-100, 7839855092 आदि अंकित रहेगें। इसका उददे्य महिलाओं पर होने वाले अपराधों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करना। यह मोबाइल रूटचार्ट के हिसाब से महिला स्कूल, कालेज, कोचिंग सेन्टर, शॉपिंग मॉल, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आवंछनीय/असामाजिक तत्वों के विरूद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही करेंगी।
    यह मोबाइल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करेगी। मोबाइल टीम महिला सम्बन्धी अपराध की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुहंचकर मदद करेगी तथा उ’चाधिकारियों का अवगत कराते हुये त्वरित विधिक कार्यवाही करेगी। इस मोबाइल टीम को अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता पडऩे पर तत्काल स्थानीय पुलिस सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन संग्राम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, शहरी क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।