लूट के 6 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नकदी बरामद
झांसी। दस दिन पहले झांसी में बड़ागांव में हुई महिला की हत्या कर लूट मामले में बड़ागांव थाना पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करने लिया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए लगभग 6 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नकदी व असलहा बरामद किये है।
झांसी जिले की बड़ागांव थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थे। इसी दौरान पुलिस टीम नेेेे मुखबिर की सूचना पर ग्राम बराठा के पास से आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से लगभग 6 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नकदी बरामद कर लिए। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम मोहर सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम जौरी बुजुर्ग थाना बड़ागांव, संदीप राजपूत निवासी जौरी बुजुर्ग, विशाल उर्फ बॉबी रायक्वार निवासी पारीछा कालोनी, राजदीप सिंह निवासी ध्वानी थाना चिरगांव, हेमंत राजपूत निवासी जौरी बुजुर्ग और अरविन्द प्रजापति निवासी खिड़कीपुरा चिरगांव बताया। उन्होंने बड़़ा़गांव में महिला की हत्या कर लूट की वारदात करना स्वीकारते हुए बताया उनसे बरामद माल इसी घटना का है।
अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 16 दिसम्बर 2020 को बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज गुप्ता के घर में घुस कर पकड़े गये बदमाशों ने चोरी की और विरोध करने पर उसकी मां की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर माल बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।