झांसी। गीता जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ के तत्वाधान में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फूटा चोपड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर से भव्य गीता संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान इस्कॉन के सदस्यों ने लोगों को 50% छूट पर गीता पुस्तक वितरित की। इस्कॉन मंदिर के चरण सेवक पंडित पियूष रावत ने बताया कि प्रति वर्ष गीता जयंती के अवसर पर इस्कॉन मंदिर द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हमारा उद्देश्य गीता का प्रचार प्रसार करना तथा लोगों को अधिक से अधिक गीता पढ़ने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि गीता में ही जीवन का सार छिपा है। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास अनिल पुजारी महामुनी प्रभु आदि मौजूद रहे।