झांसी। जूनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरने वाले दो उदयीमान क्रिकेटरों कुणाल यादव व अक्षय सेन को इस बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी अंडर 23 टीम के संभावितों में जगह दी है।
झांसी जिला क्रिकेट संघ के निदेशक सचिव बृजेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की अंडर 23 टीम के संभावित का फिटनेस कंडीशनिंग कैंप 16 से 22 अगस्त तक कानपुर के कमला क्लब मैदान पर आयोजित हो रहा है। तेज गेंदबाज कुणाल यादव और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षय सेन ने अपने अच्छे प्रदर्शन की निरंतरता बनाए रखी है। कुणाल ने इस सत्र में 15 विकेट व अक्षय सेन ने 24 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्ष 2018 में दोनों ने ही बीसीसीआई द्वारा आयोजित जेड सी ए व एन सी ए कैंप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षय ने विदर्भ के खिलाफ एक पारी में लिए गए 7 विकेट से देश के वरिष्ठ क्रिकेटरों समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था वही कुणाल यादव ने अपनी रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचा ली है दोनों के दोनों का उज्जवल भविष्य बताया जा रहा है। इनके चयन पर संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, निदेशक अरविंद कपूर, लक्ष्मीकांत वर्मा, रमाकांत वर्मा, आशुतोष शर्मा, अमरीश सक्सेना, शालिग्राम राय, गोविंद शर्मा, पीके भटनागर, वेदांत मिश्रा, विजय खन्ना आदि ने सराहना की है।