• वाहन मिस्त्री सहित दो चोर दबोचे, सात मोटरसाइकिलें बरामद
    झांसी। कोतवाली व स्वाट टीम की सराहनीय कार्यों की सूची में आज एक और सफलता जुड़ गयी। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को पकड़ लिया जो रैकी कर वाहन उड़ाते थे। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने विविध स्थानों से उड़ाई गयी सात मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं, उनके साथियों की तलाश जारी है।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने बताया कि रात्रि में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह एवं स्वाट प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ अंजनी माता मंदिर के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अरविंद अहिरवार निवासी ग्राम रेवन थाना टोड़ीफतेहपुर, मोहम्मद हनीफ उर्फ भूरे मिस्त्री हाल निवासी ग्राम रेवन थाना टोडीफतेहपुर झांसी मूल निवासी जैरासीकला थाना डकोर जनपद जालौन बताया। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने स्वीकारा कि वह रैकी कर मोटरसाइकिल चोरी कर दूरदराज देहात में ले जाकर बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर एक स्थान पर छापा मार कर चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें और बरामद कर लीं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के अभ्यस्त वाहर चोर हैं और इनके कई अन्य साथी भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने कोतवाली एवं अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चेरी की घटना को अंजाम दिया है।