• युवक ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या
    झांसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र के नईबस्ती मोहल्ला में एक युवक ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली और परिजन शव को अंतिम संस्कार करने गांव ले गए, किन्तु पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंतिम संस्कार होने से पहले ही शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
    थाना रक्सा के ग्राम परवई निवासी ३० वर्षीय अजय परिहार परिवार सहित बबीना के नईबस्ती मोहल्ला में रहने लगा था तथा उसका पिता दिल्ली में काम करता है। उसकी एक वर्ष पूर्व ग्राम कुनैठा मोहदा निवासी भोली से शादी हुई। तीन दिन पहले विवाद होने पर अजय ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी। विवाद को देखते हुए अजय की मां रामसखी अपनी बहू भोली को लेकर ग्राम कुनैठा स्थित उसके मायके छोडऩे चली गई। बहू को उसके मायके छोडऩे के बाद रामसखी ललितपुर में अपनी बहन रजनी के घर गई। ४ जुलाई की दोपहर रामसखी ललितपुर से अपने घर बबीना आई और घर का दरवाजा खोला तो घर के आंगन में लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे अजय का शव लटक रहा था। यह नजारा देख महिला के पैरो तले जमीन खिसक गई। उसने परिवार के लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा और पुलिस को बिना सूचना दिये शव को अपने पैतृक घर ग्राम परवई ले गई। जहां पर परिवार के लोगों ने गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान परिवार के एक व्यक्ति ने यूपी १०० पर फोन करते हुए पुलिस को घटना के स बन्ध में सूचना दी। सूचना मिलते ही यूपी १०० पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रोक दी। इसके उपरान्त यूपी १०० ने रक्सा पुलिस को घटना से अवगत कराया। रक्सा थाना पुलिस ग्राम परवई पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।