• जीएम द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सलेन्स व बहुउददेश्यी हाल का उदघाटन
  • वैगन मरम्मत, सीएमएलआर वर्कशाप व जनरल स्टोर डिपो का निरीक्षण
    झांसी। उमरे के महाप्रबन्धक राजीव चौधरी ने आज झांसी में वैगन मरम्मत कारखाना, सीएमएलआर वर्कशाप और जनरल स्टोर डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वैगन मरम्मत कारखाना के सीटीआरबी शॉप को सराहा साथ ही आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने महिला रेल कर्मियों हेतु प्रत्येक शॉप में अलग शौचालय व कॉमन रेस्ट रूम एवं लंच रूम की अनिवार्यता सुनिश्चित करने को कहा।
    सीएमएलआर वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने सेन्टर ऑफ एक्सलेन्स का उद्घाटन किया व इसके बारे में कर्मचारियों से फीड बैक भी लिया। बताया गया कि इस सेंटर के निर्माण से कर्मियों की कार्य दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान उन्होंने मरम्मत किये जा रहे कोचेज का गहनता से निरीक्षण किया एवं बेहतरी के निर्देश दिये। जनरल स्टोर्स डिपो के निरीक्षण के दौरान स्टाफ के लिए जलपान गृह व बहु-उद्देश्यी हॉल का उद्घाटन किया। इसमें जनरल स्टोर्स डिपो में लगे सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी का भी जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने जीएसडी के प्रवेश द्वार से अवैध व्यक्तियों के आवागमन पर अंकुश हेतु आने-जाने वालों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर कर्मियों की समस्यायों के बारे में सुना।
    इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्य समीक्षा बैठक की व निरीक्षण पर उन्होंने संतोष जाहिर किया तथा बेहतरी हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये। महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रोत्साहन हेतु वैगन मरम्मत कारखाना, सीएमएलआर वर्कशाप तथा जीएसडी को 25000-25000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान पीसीएमई कुन्दन कुमार, पीसीएमएम पीएन पाण्डेय, डीआरएम संदीप माथुर, सीडब्ल्यूएम सिथौली मनोज कुमार व मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्या आदि उपस्थित रहे।