झांसी। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल के कानपुर-भीमसेन खण्ड में आटा-कालपी के मध्य आज से उसरगांव स्टेशन शामिल हो गया है। यह नवीन स्टेशन बी श्रेणी का है। इस स्टेशन पर गाड़ी संख्या ५१८१३/५१८१४ एवं ५१८०३/५१८०४ रुकेंगीं।