• चालक की सतर्कता से दुर्घटना टली
    झांसी। उमरे के झांसी मण्डल में करारी-दतिया सेक्शन के मध्य झांसी-दिल्ली रेल लाइन पर १२१७५ चम्बल एक्सप्रेस के इंजन से रेल लाइन लेकर दौड़ रही ट्राली टकरा गयी, किन्तु चालक की सतर्कता से दुर्घटना बच गयी पर इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।
    ७ अगस्त की सायं लगभग पांच बजे घटित इस घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि हाबड़ा से चल कर ग्वालियर की ओर जा रही १२१७५ चम्बल एक्सप्रेस जब करारी से बढ़ कर दतिया की ओर जा रही थी तभी चालक ने झांसी-दिल्ली लाइन पर करारी-दतिया सेक्शन में गैंग मैन को ट्राली पर रेल लाइनों को लाद कर आते देखा। रेल लाइन से लदी ट्राली के इंजन से टकराने की सम्भावना को देख कर चालक ने ब्रेक लगा दिए। उधर, चम्बल एक्सप्रेस को सामने से आता देख कर गैंगमैन रेल लाइन से लदी ट्राली को पटरी पर छोड़ कर इधर-उधर हो गए। चालक की तत्परता व सतर्कता से गाड़ी की गति कम हो गयी और रेल लाइन से लदी ट्राली सेक्शन में किमी नम्बर ११४२/१४-१६ पर इंजन के कैटिल गार्ड से टकरा गयी। इस घटना में इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा अन्य कोई क्षति नहीं हुई। इसके बाद मार्ग साफ होने पर गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार यदि चालक तत्परता का परिचय नहीं देता तो और गाड़ी पूरी गति से होती तो हादसा हो सकता था।