• दो यात्रियों का चुराया माल बरामद
    झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उमरे इलाहाबाद के आदेशानुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी उमाकांत तिवारी द्वारा यात्री सामान की चोरी की रोकथाम हेतु गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के निर्देशन में रात्रि को उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह परिहार हमराह आरक्षक धर्म सिंह मीणा, लोकेंद्र जेपी गौरव व सीआइबी झांसी के आरक्षक दीपक कुमार गुप्ता के साथ कार्यवाही कर ऐसे चोर गिरोह को दबोच लिया जो बीना से ग्वालियर के मध्य गैंग बनाकर यात्रियों का बैग व मोबाइल आदि चोरी कर रफूमचक्कर हो जाता था। टीम द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के सरगना सहित 2 चोरों से रेल यात्रियों से चोरी किये 1 मोबाइल फोन, नगदी व बैग आदि लगभग 50 हजार रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया।
    इस गिरोह ने स्वीकार किया कि उन्होंने 1 अगस्त को 22456 शिरडी एक्सप्रेस से एक एमआई नोट-6 प्रो कंपनी का मोबाइल फोन व 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से एक महिला का ट्राली बैग चोरी किया था। यह दोनों मामले थाना जीआरपी झांसी में दर्ज हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नरेंद्र धाकड़ पुत्र रामसिंह धाकड़ निवासी ग्राम खिरिया चांदन थाना मौए जिला भिंड (मप्र) व विनोद सिंह परिहार पुत्र सियाराम परिहार निवासी ग्राम सदर थाना राठ जिला हमीरपुर बताये। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही व जांच हेतु जीआरपी थाना के सुपुर्द क र दिया। बताया गया है कि पकड़े गए युवकों में विनोद सिंह परिहार पहले से थाना राठ जिला हमीरपुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।