• तमंचे व लूट की बाइक सहित माल मिला
    झांसी। जनपद के 2 थानों की पुलिस और स्वाट टीम ने दो ऐसे ईनामी बदमाशों को पकडऩे में सफलता मिली है जो उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाशों से बबीना व टहरौली क्षेत्र में हुई लूट का माल के अलावा पिछोर मप्र से लूटी गयी बाइक मिली।
    क्षेत्र में बढ़ रही लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु लुटेरों के खिलाफ गुरुवार को थाना नवाबाद व थाना बबीना एवं स्वाट टीम द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर झांसी होटल चौराहे के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर सवार 25000 रुपए का इनामी अंतर प्रांतीय अपराधी सोनू अहिरवार निवासी ग्राम बाजना थाना रक्सा व मनीष गौतम निवासी सिविल लाइन दतिया मप्र को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि बदमाशों से थाना बबीना व थाना टहरौली क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से दोनों घटनाओं में लूटे सोने के आभूषण, पर्स, आधार कार्ड एवं दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गयी मोटरसाइकिल पिछोर मप्र से लूटी गयी है।
    बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नवाबाद प्रभारी संजय सिंह, थानाध्यक्ष रक्सा विजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मण्डी सुरेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बीएचईएल देवेश सिंह एवं हमराही कांस्टेबिल राजीव, सोमेश, मोहन सिंह, दुर्गेश, मनोज कुमार, योगेंद्र चौहान, सतपाल सिंह, शैलेंद्र चौहान, पदम गोस्वामी, सुदीप सिंगर, रमेश कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे।