झांसी। मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 यूके तिवारी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ द्वारा आर0पी0एफ0 मित्र योजना समिति के सदस्यों को साथ लेकर जहर खुरानी रोकने के लिये जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से सभी प्लेटफार्मो एवं आने जाने वाली गाडिय़ों पर यात्रियों को पर्चे वितरित करते हुये लाउडव्हेलर द्वारा बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खानपान का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है, उससे बचें। संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सूचना आरपीएफ /जीआरपी को दें, यात्री हेल्प लाईन नंबर 182 जरूरत पडऩे पर ही उपयोग करें क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये यह महत्वपूर्ण नंबर है। यात्रा के दौरान केवल अधिकृत वेण्डरों से ही खानपान का सामान खरीदें स्टेशन परिसर में सफाई पर ध्यान दें गंदगी न करें। अप्रयोग सामान को डस्टबिन में ही डालें। जागरूकता अभियान में आरपीएफ मित्र योजना के अन्तर्गत पोस्ट के अधिकारी/कर्मचारियों व स्काउट गाइड्स के के अलावा आरपीएफ मित्र योजना समिति के संजय पटवारी, नवीन गुप्ता, अजय भार्गव, अभिषेक कुशवाहा, राकेश सेन, अतुल किलपन, डा. आरएस गुप्ता, सतीश कोटिया, अमित पाण्डेय, सतेन्द्र तिवारी, शीलकोपरा, प्रकाश मिश्रा, संतोष गौड़, पंकज शुक्ला, नितेश कुशवाहा, आरएस गुप्ता, जीतेन्द्र आनंद, प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी सचिव मित्र योजना ने किया। आभार एके यादव प्रभारी निरीक्षक ने किया।