झांसी। संगीन अपराध में बंद विचाराधीन दबंग अपराधियों की जिला कारागार के अस्पताल में मौज मस्ती में उस समय खलल पड़ गया जब अचानक जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने दलबल के साथ चेकिंग की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपराधियों के बारे में रिकार्ड तलब कर लिया और उनकी बीमारी की जांच मेडिकल बोर्ड से कराने के आदेश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर आज दोपहर अचानक डीएम शिव सहाय अवस्थी व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ अचानक झांसी जिला कारागार पहुंच गए। आठ टीमों ने संयुक्त रूप से जिला कारागार परिसर, बैरक व अस्पताल आदि में चेकिंग करना शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कारागार में कोई विशेष आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, किन्तु अस्पताल का रिकार्ड सही नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेल के अस्पताल में संगीन अपराधों में बंद कई अपराधियों के भर्ती होने का पता चला। जानकारी करने पर बताया गया कि जो बंदी भर्ती हैं वह बीमारी से ग्रसित हैं और चिकित्सक की सलाह पर भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती बंदियों के रोग की जांच मेडिकल बोर्ड से करायी जाएगी तथा यह पता लगाया जाएगा कि यह लोग हॉस्पिटल के स्टाफ की मिलीभगत से तो भर्ती नहीं हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड मेंटेन को लेकर विशेष नजर तो है ही साथ ही साफ सफ ाई एवं खाने की गुणवत्ता, सीसी टीवी कैमरे आदि पर भ् ाी ध्यान दिया जा रहा है।