झांसी। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को हड़पने की साजिश कर्ता वृद्ध महिला समेत 2 आरोपियों को लगभग एक वर्ष के बाद आज नवाबाद पुलिस ने खोज निकाला। थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 467 468 471 के तहत मुकदमा दर्ज था।
दरअसल, 29 सितंबर 2018 को सीपरी बाजार के लहर गिर्द निवासी वैजयंती ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी लाखो कीमत की जमीन उसकी सास भोगा के नाम पर रजिस्टर्ड है। सीपरी बाजार के आवास विकास खोडऩ निवासी मोहन सिंह यादव व उसके पुत्र रणजीत यादव, भूरा यादव ने षड्यंत्र के तहत साजिश रचकर फर्जी वृद्ध महिला वति देवी निवासी गुरसरांय व हाल बड़ागॉव निवासी को फर्जी भोगा बाई बनाकर उसकी लाखों की जमीन को मोहन सिंह ने अपने नाम वसीयत करा ली है। मुकदमा दर्ज करने के एक साल गुजरने के बाद इस प्रकरण में 2 विवेचक भी बदल चुके लेकिन पुलिस असली फर्जी भोगा बाई को नही पकड़ पाई थी। इसकी विवेचना नवाबाद थाना में तैनात एसएसआई अरविंद कुमार को सौंपी गई। विवेचना मिलने के बाद जांच में जुटे एसएसआई अरविंद कुमार ने फर्जी वसीयत नामा करने वाली फर्जी भोगाबाई वति देवी व मोहन सिंह भूरा व रणजीत को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने मोहन सिंह भूरा व रणजीत को हाइकोर्ट की गिरफ्तारी के स्थगन आदेश पर छोड़ते हुए वति देवी को जेल भेज दिया।