नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स के तत्वाधान में बुन्देलखंड राज्य, पूर्वांचल राज्य एवं पश्चिम प्रदेश के निर्माण के लिए संघर्षरत विभिन्न संगठनों की बैठक बाबा रामदेव तोमर की अध्यक्षता में दिल्ली में सम्पन हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर सभी संघर्षरत संघठनों के लोग एकत्र होकर एक-एक गुलाब का फूल समाधि पर चढ़ा कर महात्मा गांधी जी की तरह के सत्याग्रह किये जाने का ऐलान करेंगे। राजघाट पर फूल चढ़ाने के बाद सभी लोग जन्तर मन्तर के लिए यात्रा करेंगे। तदोपरांत सत्याग्रह का एलान करने दिल्ली में जिस महाविद्यालय से महात्मा गांधी ने किया था उसी संत स्टीफन कॉलेज में जाकर राज्य निर्माण के लिए सामूहिक शपथ ली जाएगी। बैठक में बाबा देव तोमर के साथ मिलकर कर्नल सुधीर चौधरी एवं हरदयाल कुशवाहा को विभिन्न राजनैतिक दलों से संपर्क करने, करण बरार, अशोक बरार एवं राकेश कुमार को दिल्ली में रहने वाले बुन्देलीयो से सहयोग मांगने की जिम्मेवारी सौपी गई। बैठक में भानू सहाय, वंदना रस्तोगी, हरदयाल कुशवाहा, अशोक बरार, राकेश कुमार, आशीष संखवार, इश्तखर अहमद, प्रकाश कुमार रैकवार, सुशील, कल्पना तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन ज्योति सेतिया ने किया।