झांसी। रेलवे में कर्मचारियों द्वारा नयी पेंशन नीति का विरोध जारी है। इसी क्रम में आज एनसीआरएमयू की रनिंग शाखा के तत्वावधान मेें संगठन के पदाधिकारियों व सदस्य लोको पायलट ने झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर स्थित ड्राइवर लॉबी के समक्ष द्वार सभा, धरना-प्रदर्शन किया और नयी पेंशन नीति के विरोध में हस्ताक्षर कराए।
गौरतलब है कि रेलवे में नयी पेंशन नीति को लेकर सभी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है, किन्तु सरकार की हठधर्मी के चलते इसमें बदलाव नहीं होने से लगातार प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एनसीआरएमयू की रनिंग शाखा के तत्वावधान मेें शाखा सचिव अमर सिंह के नेतृत्व मेें संगठन के शाखा पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्य, महिला लोको पायलट आदि ने झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर स्थित ड्राइवर लॉबी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और नयी पेंशन नीति के विरोध में हस्ताक्षर कराए। इस दौरान वक्ताओं ने नयी पेंशन नीति को कर्मचारियों के लिए घातक निरूपित करते हुए इसका पुरजोर विरोध किया व एनपीएस गो बैक के नारे लगाए।