• मालगोदाम के स्थानांतरण की कोई योजना नहीं
    झांसी। सीपरी बाजार व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में महाप्रबन्धक से भेंट की और तीन वर्षों से अधूरे सीपरी ओवर ब्रिज के लम्बित रहने से हो रही समस्याओं के बारे में बताया। महाप्रबन्धक ने बताया कि इस पुल का टेण्डर शीघ्र होने वाला है। टेण्डर होने के बाद ही काम शुरू होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुल के पूरी तरह से निर्माण होकर उस पर यातायात शुरू होने में लगभग एक वर्ष लग सकता है। इस दौरान प्रभुदयाल साहू, उदय सोनी, अविनाश माते, चौधरी फिरोज, पंकज शुक्ला, राकेश दुबे, सत्येन्द्र बुटोलिया, शशिकांत कारलेकर, सुरेश शर्मा, मोटे, प्रमोद चौरसिया, पवन अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
    इसके अलावा रेलवे मालगोदाम से माल की लदान-उतरान करने वाले ट्रांस्पोर्टर, ठेकेदारों के प्रतिनिधि मण्डल ने जीएम को ज्ञापन देते हुए मालगोदाम परिसर में ट्रक खड़े होने का स्थान दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ट्रकों के खड़ा नहीं करने देने से समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर जीएम ने बताया कि मालगोदाम परिसर में ट्रक आदि लोडिंग वाहन खड़े करने का कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वह ट्रक खड़े करना ही चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें शहर में निर्धारित पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। यह सुन कर प्रतिनिधि मण्डल हतप्रभ रह गया क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था।
    इस दौरान जब महाप्रबन्धक को ट्रकों के आवागमन से होने वाली समस्या की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए सवाल किया गया कि क्या झांसी के माल गोदाम के बिजौली मेें स्थानांतरण की योजना है तो उन्होंने स्पष्ट किया कि माल गोदाम को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।