झांसी। उमरे के झांसी रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना में आज वेलफेयर इंस्पेक्टर व सीनियर एसीसी कर्मचारी के मध्य विभागीय कार्य को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक दूसरे पर अभद्रता व दुव्र्यवहार करने के आरोप लगाए। इस मामले में कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने हंगामा कर वेलफेयर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बताया गया है कि रेलवे वर्कशाप में काम के दौरान निर्देशों को लेकर वेलफेयर इंस्पेक्टर व सीनियर एसीसी कर्मचारी में विवाद हो गया। दोनों मेंं गाली-गलौज शुरू हो जाने पर वहां अन्य कर्मचारी पहुंच गए। दोनों ने एक दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने के आरोप लगाए। एसीसी कर्मचारी के पक्ष में यूनियन नेता व कर्मचारी सीडब्लूएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्या को घटना की जानकारी देते हुए वेलफेयर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उधर, वेलफेयर इंस्पेक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि आरोपी कर्मचारी द्वारा बताया गया काम नहीं किया गया। इतना ही नहीं उसके द्वारा अभद्रता की गयी। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि इस प्रकार की अशोभनीय अनुशासनहीनता की पुरावृत्ति कभी न हो सके।