झांसी। उमरे के झांसी मंडल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत आज स्वच्छ आहार दिवस पर मंडल की सभी खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी खानपान इकाइयों पर एवं उनके आस पास सफाई व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता, स्वाद व मात्र आदि का जायजा लिया गया। मंडल से होकर जाने वाली कई गाडिय़ों के पैंट्री कार का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं यात्रियों से खाने की गुणवत्ता आदि के सम्बन्ध में फीडबेक भी लिया गया। झांसी स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत के नेतृत्व में सघन निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए गए।