झांसी। व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने दावा किया कि केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा व्यापारी समेत अन्य वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनायें चलाती है, जीएसटी से किसी भी व्यापारी को परेशानी नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में भामा शाह आवार्ड सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए श्री गर्ग ने पत्रकारों के समक्ष केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा व्यापारियों व आम जनता के हित में चलायी जा रही योजनाओं की तारीफ की। इतना ही नहीं जितनी भी योजनायें लागू की जा रही हैं वह व्यापारियों के हित में ध्यान रखते हुए लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू करने से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी लाभ पहुंचा है। कई वस्तुओं से जीएसटी दरों को कम कर राहत पहुंचाने का काम किया गया है। उन्होंने स्वीकारा कि मंदी का दौर चल रहा है, किन्तु इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है तो वह टालमटोल करने लगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।