झांसी। प्लास्टिक बैग का प्रयोग बन्द करने तथा प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति बच्चों तथा उनके माध्यम से समाज को सचेत करने के लिये महिला समाज सेवा समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में बच्चों, अध्यापकों तथा समस्त स्टाफ को कपड़े के बैग बाँटे गये। इस दौरान रानी लक्ष्मी बाई जूहा स्कूल, गाँधी स्मारक जूहा स्कूल के छात्रों व आध्यपकों ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों तथा प्रदूषण का संदेश नाटक, भाषण व गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अध्यक्षा चारू माथुर ने बच्चों को कपड़े के बैग बाँटते हुए कहा कि अब से प्लास्टिक का बैग घर का समान लाने में प्रयोग नहीं करें तथा अपने घर में माता-पिता, भाई-बहनों व पड़ोस में रहने वालों को भी कपड़े का बैग प्रयोग में लाने के लिये कहें ताकि स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत का सपना साकार हो सके। इस दौरान समिति के पदाधिकारी विजेता श्रीवास्तव, मीनू सिंह, मोनिका गोयल, निधि सिंह, अंंजली कंचन, अकांक्षा श्रीवास्तव, अकांक्षा गर्ग, प्रियंका केसरवानी, गौरी यादव, सरिका तिवारी, मीरा सिंह आदि उपस्थित रहीं।











