झांसी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अनियत्रिंत व गलत ढंग से बने अधिवक्ता चैम्बर किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे, भविष्य में अधिवक्तागण अवैध तरीके से चैम्बर निर्माण न करें। एमएसीटी ट्रब्यूनल को कचहरी कैम्पस में स्थापित किये जाने व कचहरी क्षेत्र में आवागमन सुचारु किया जायेगा।
कैम्प कार्यालय में बार संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो चैम्बर हैं उन्हे सुव्यवस्थित किया जायेगा, सम्पूर्ण कैम्पस में सफाई अभियान चलाते हुए साफ -सफ ाई बेहतर व यूरीनल की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कालोनी के सम्बन्ध में प्रस्ताव दें उसे शासन को प्रेषित किया जायेगा। बार संघ द्वारा कचहरी को बचावली स्थान्तारितन करने का सुझाव दिया कि कचहरी के आस-पास अन्य विभागों की भूमि अधिग्रहित कर बहुमंजिला इमारत बनाकर कोर्ट स्थापित करने व अधिवक्ता कालोनी बनाने के साथ ही एमएसीटी ट्रब्यूनल पुरानी तहसील के स्थान पर कचहरी कैम्पस में ही संचालित करने की मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव दें सम्भावनाओं को तलाशा जायेगा और शासन स्तर पर भी प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर जिला बार संघ के अध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री प्रणय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।