झांसी। मेडिकल कालेज में आज उस समय सनसनी मच गयी जब एक हजार रुपए के चक्कर में एक युवक को जूनियर डॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए भेज दिया।
दरअसल, मेडिकल कालेज में हेण्ड पम्प के निकट पड़े एक युवक को एक हजार रुपए पड़े मिले। इसी दौरान कुछ तीमारदारों ने उन रुपयों को अपना बताते हुए रुपए देने के लिए दबाव बनाया। इसी बीच वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों व जूनियर डाक्टर्स युवक पर चोरी का अरोप लगा कर पिटायी कर दी। इस पर युवक भागने लगा तो हमलावरों ने उसे दौड़ा कर धुन डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने अपना नाम सलीम निवासी महोबा बताया। उसका कहना था कि वह सिलाई का काम करता है। उसकी भाभी अपने बच्चे को लेकर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आईं थी। उसे देखने के लिए विगत दिवस वह महाकौशल एक्सप्रेस से झांसी आकर मेडिकल कालेज पहुंचा तो पता चला कि भाभी अपने बच्चे को लेकर चली गयी। इस पर वह रात्रि में मेडिकल कालेज में रुक गया और सुबह होने पर वह हैंडपम्प के पास हाथ-मुंह धो रहा था तभी वहां उसे एक हजार रुपए पड़े मिले। उसने रुपयों को उठा लिया तभी वहां कुछ तीमारदार पहुंचे और उन्होंने रुपए अपने बताना शुरू कर दिए। यह बात सुन रहे सुरक्षाकर्मी और जूनियर डॉक्टर ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटायी कर दी। पुलिस ने पीडि़त को उपचार के लिए पहुंचाया।