• दुर्घटना देखें तो घायलों की मदद कर जान बचाएं
    झांसी। मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि मानव धर्म सर्वोपरि है, सभी को निभाना चाहिए। दुर्घटना में घायलों की मदद कर तत्काल प्राथमिक उपचार दिलायें ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके। उन्होंने बताया कि बीती रात जब वह लखनऊ से झांसी आ रहे थे तभी चिरगंाव थानान्तर्गत ग्राम दुलारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशी से मोटर साइकिल टकराने के कारण दो युवक मनोहर पुत्र सियाराम एवं सुनील पुत्र करन निवासी ग्राम बिनोर थाना सेन्दरी जिला निवाड़ी गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिसकी सूचना उन्होंने थाना चिरगांव को दी तो तत्काल थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र हमराही सहित मौके पर पहुंचे और घायलों के साथ मेडीकल कालेज आये। मण्डलायुक्त ने तत्काल घायल युवकों को अपनी विभागीय गाड़ी तथा एक को स्कोर्ट गाड़ी में रखा तथा झांसी मेडीकल कालेज सीएमएस डॉ. हरीश चन्द्रा को जानकारी देते हुए निर्देश दिये कि उपचार हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। डॉ चन्द्रा ने सर्जरी यूनिट व डा एमपी सिंह को तत्काल कॉल करते हुए मौके पर बुला लिया। मण्डलायुक्त ने मेडीकल कालेज में घायल युवक को पहुंचाया और तत्काल इलाज प्रारम्भ हो गया जिस कारण एक युवक की जान बच गई तथा दूसरे युवक को ग्वालियर रिफर कर दिया गया, अब वह भी खतरे से बाहर है। मण्डलायुक्त ने बताया कि अधिकारीगण या अन्य सामान्यजन यदि दुर्घटना देखें तो घायलों की मदद हेतु आगे आयें ताकि उनकी जान बच सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर हम सभी को मानव धर्म निभाना होगा।