झांसी। आमजन की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के थाना लहचूरा की चौकी गुढ़ा को नवनिर्मित भवन स्थापित कर दिया गया। नवनिर्मित चौकी का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस चौकी में 1 उपनिरीक्षक एवं 4 आरक्षियों को सभी संसाधनों सहित नियुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा वहाँ पूर्व से तैनात मुख्य आरक्षी हाकिम सिंह यादव को अकेले तैनात रहकर क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण करने में अहम योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी। इनके उपरांत चौकी परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर जितेंद्र सिंह परिहार, क्षेत्राधिकारी गरौठा हिमांशु गौरव, प्रभारी निरीक्षक लहचूरा आद्या प्रसाद वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र प्रधान आदि मौजूद रहे।